मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
India
जन्मस्थान... शामली जिला शामली उत्तर प्रदेश, कर्मस्थान..... वर्तमान में लखनऊ

रविवार, सितंबर 27, 2015

कंक्रीट के जंगल में

पिछले कुछ महीनों से घर के आसपास के इलाके में बंदरो का झुण्ड दिखाई पड़ता है ........एक दिन बेटे ने मुझसे पूछा कि इन बंदरों को तो जंगल में रहना चाहिए ये यहाँ हमारे घरों में क्यों आते हैं ....
मैंने उसे बताया ये जो घर आज बने हैं जंगलों को काट कर ही बने हैं और दरअसल ये बन्दर हमारे घरों में नहीं आ रहे हम इंसानों ने इनके घरों पर कब्ज़ा जमा लिया है......
..............ये बात इस कविता की प्रेरणा बनी और पिछले सप्ताह कार्यालय में हिंदी पखवाड़े की कविता प्रतियोगिता में मुझे इस कविता ने पुरस्कार भी दिलवा दिया पर इंसान जंगल काट कर कंक्रीट का जंगल क्यूँ बढ़ा रहा है ये सवाल तो सवाल ही रह गया | खैर....... कविता आप भी पढ़िए...

1 टिप्पणी: