पिछली दो दीपावली माता पिता से दूर रहकर मनानी पड़ी थी . दरअसल पर्यावरण की देख रेख करने वालों का काम दीपावली को और बढ़ जाता है क्योंकि पटाखों से पर्यावरण प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है . इसीलिए छुट्टी नहीं मिलती थी. पर इस बार छुट्टी मिल गई और दीपावली घर पर मना रहा हूँ .
जिनके कारण छुट्टी मिल गई उन सभी लोगों का धन्यवाद,
त्यौहार का प्रकाश हर इंसान के मन को प्रकाशित करता रहे यही कामना है.
जिनके कारण छुट्टी मिल गई उन सभी लोगों का धन्यवाद,
त्यौहार का प्रकाश हर इंसान के मन को प्रकाशित करता रहे यही कामना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें