अमेरिका ने 86 ग्रहों पर जीवन की तलाश करने के लिए पांच करोड डालर की एक परियोजना शुरू की है. आज ही यह समाचार पढ़ा.
कैसी विडम्बना है कि एक ओर अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश करने में मानव इतना परिश्रम कर रहा है वहीँ दूसरी ओर पर्यावरण को बिगाड़ कर इस धरती से जीवन नष्ट करने में लगा है.
वाह री मानव बुद्धि.
कैसी विडम्बना है कि एक ओर अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश करने में मानव इतना परिश्रम कर रहा है वहीँ दूसरी ओर पर्यावरण को बिगाड़ कर इस धरती से जीवन नष्ट करने में लगा है.
वाह री मानव बुद्धि.
हम लोग मूर्खो की तरह साइंस के पीछे भाग रहे है
जवाब देंहटाएंपैसे के बूते पर इंसान कुछ भी करने को अमादा है. ८६ ग्रहों पर जीवन की तलाश उसी का सबूत है.
जवाब देंहटाएं